Data Types -जैसा की नाम से ही ज्ञात होता है Data+Type मतलब हमारे द्वारा दिए गए डाटा का टाइप कैसा है मान लीजिये हमे कोई वैल्यू इनपुट करनी है तो तो वैल्यू कुछ भी हो सकती है वो String(Sequence of characters) भी हो सकती है,वो नंबर भी हो सकती है वो पॉइंट वाला नंबर भी हो सकती है तो इन सभी वैल्यू को categorize किया गया है !
इन अलग अलग types की वैल्यू के अलग-अलग टाइप होते है उन्हें ही हम data type कहते है जैसे int,string,double etc

Variables-variables उस जगह का नाम होता है जहा पर ये data स्टोर होता है!
जैसे  int number  = 5; इस स्टेटमेंट में number ,वेरिएबल का नाम है और int डाटा टाइप का नाम है  

Data Type in Dart -डार्ट के कुछ data type को हमने निचे categorize किया है !

1.Int
2.Double
3.String
4.var 

5.Lists
6.Booleans
7.Maps
8.Runs
9.Symbols
इस सीरीज में हम केवल ऊपर के चार data type की  study करने वाले है!

1.int यह data टाइप integer(बिना पॉइंट वाली )values  के लिए use होता है जैसे- int rollno =19;
2.double यह data टाइप double (point वाली ) values के लिए use होता है ! जैसे-double rate =15 .5;
3.String यह data type स्ट्रिंग values (sequence ऑफ़ characters ) के लिए use होता है जैसे -String name "darthindi ";
4 .var 
डार्ट में एक स्पेशल डाटा टाइप होता है var, इसको हम int ,double और String के स्थान पर use कर सकते है !

Example के लिए हम int  age = 10; के बजाए var age  =10; लिख सकते है!  

 


और String name ="max " के बजाए  var name ="max " लिख सकते है !

Dart programming में  सभी data टाइप Objects होते है इसलिए उनकी default value null होती है ! 


Next--Dart Strings, Literals And String Interpolation

Previous






5 Comments

  1. When will be open next page . I am waiting to learn

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dear Prithvi Raj so soon you will see all posts here thanks for visit our website

      Delete
  2. Replies
    1. Dear Manish we are continuously working on this website all lecture will you see here so soon and thanks for your commnet love and support

      Delete

Post a Comment