सभी Programming languages में Syntax , Program के लिखने का एक standard rule होता है की code को लिखना कैसे सुरु करे,Keywords को कैसे use करे, body{}कहाँ यूज़ करे !
सभी प्रोग्रामिंग language के syntax अलग अलग होते है !
आईये डार्ट के basic syntax को देखते है!
1 .अगर हमने hello world को print कराना है तो उसका Syntax code निम्न प्रकार से होगा !
void main(){
print ("hello world ");
}
जबकि C language के Syntax में print की जगह Printf(" ") का use होता है और C ++ में cout<<" "का use होता है !
2. डार्ट में variables की value को दो तरह से प्रिन्ट करते है
Example -1 बिना $ symbol use किये हुए
void main(){
int number = 12;
String name ="max";
print(number);
print(name);
}
max
Example -2, With $ symbol, इस तरीके में हम Inverted commas " " के अंदर variable की वैल्यू print कराने के लिए $ symbol का use करते है !
void main(){
int number = 12;
String name ="max";
print("my name is $name");
print("my roll no. is $number");
}
output -my name is max
my roll no. is 12
Next: Data Type and Variables
Previous
Post a Comment