हेलो Students आज हम HTML की Complete Series सुरु करने जा रहे है जिसमे आप HTML को इसके Basics से लेकर Advance लेवल तक सिखने वाले है इसलिए इस सीरीज को हर Leval का Student Follow कर सकता है इसमें हम बिच बिच में प्रैक्टिस भी करेंगे क्योकि कोई भी Language सिखने के लिए उसका प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी है तो चलिए HTML के Introduction  से Start  करते है 


Introduction of HTML

What is HTML in Hindi

         Html की फुल फॉर्म Hyper Text Markup Language  है जो की Tim Berners Lee ने 1991 में Develop की थी HTMLएक Standard Text Formatting Language है जो की Web Pages को Create करने के लिए Use की जाती है आप जो कुछ भी Websites, Web Browsers पर देखते है वो वो सब एक Formatted Text है इसको Markup Language इसलिए कहते है क्योकि ये कई प्रकार के Tags को use करके वेब पेजेज को क्रिएट करने के लिए use की जाती है Tags के बारे में हम विस्तार से आगे पढ़ेंगे | 

          हर एक वेब  ब्राउज़र को ऐसे Code करके बनाया जाता है की वो इस Language को समझ सके और इसको User को दिखा सके आप इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट देखते है जैसे फसबूक यूट्यूब वेबस्टूडी ये सभी वेबसाइट में HTML को Use किया गया है | 

आप किसी भी वेबसाइट की HTML Coding चेक कर सकते है Simply आपको उस Website पर जाना है जिसका आप हटम्ल कोड देखना चाहते और फिर यह यहां पर आपको  राइट क्लिक करके व्यू पेज सोर्स पर क्लीक कर  देना है अब आप यह पर इस पेज की HTML Coding को चेक कर सकते है जब आप इस HTML Coding को देखोगे तो आपको ये बहुत ज्यादा लगेगी But Don't Worry ये बहुत ही Simple होने वाली है आपके लिए, बस इस Series को Follow करते जाईये  

एक और बात HTML Language सिर्फ पेज को Structure देने के लिए Use होती है इसको स्टाइल देने के लिए हम CSS का Use करते है आप इसको कुछ इस तरह से समझ सकते है जैसे की कोई न्य घर जिसमे दीवारे कड़ी करके सब कुछ बना दिया गया हो ये हटम्ल का काम था अब इस घर में कोनसी चीज कहा होगी कलर
काम कस का है     
आप निचे के इमेजेज से अच्छे से समझ जायेगे 



     Structured Using HTML





     After Using HTML in The Above

चलिए अब इसको वेबसाइट पर देखते है है केवल हटम्ल उसे करने पर वेबसाइट कैसा दिखता और सस उसे करने के बाद वेबसाइट कैसा दीखता है 

Structured by USING html 





After Using CSS to the above HTML 




 तो स्टूडेंट्स जैसा आपने ऊपर के इमे जेज से देखा हटम्ल हमे एक पागेका स्ट्रुक्टर दे देता है की वेब पेज पर क्या क्या होगा और कस कोनसा ेलेमनट कहा कैसे कितना बड़ा होगा ये सब कस का काम होता  है  आगे की सीरीज में हम कस भी स्टार्ट करेंगे लेकिन उससे पहले हटम्ल सीखना बेहद जरुरी है 

वर्शन ऑफ़ हटम्ल 
अब हटम्ल के कई वेरिसों आ चुके है जिनमे हर रक वर्शन में कुछ न कुछ अपडेट हो जाता है आज के समय  में हटम्ल का सबसे अपडेट वेसरीओन हतंल५  हम हटम्ल के बेसिक्स कवर करने के बाद हटम्ल ५ का ही अध्यन करेंगे क्यको हटम्ल ५ को समझे ने पहले इसके बेसिक को जान लेना बहुत  जरुरी है तो अब अपने नेस्ट चैप्टर में हम हटम्ल के टैग्स के बारे में जानेगे 













 













1 Comments

  1. Casino Roll - Casino Roll
    Welcome to Casino Roll - 승인 전화 없는 가입 머니 Play Slots, 블랙 잭 사이트 Blackjack, Roulette, Video Poker and More! Join now to 벳 3 receive 100 개집 왕 Free Spins for our amazing selection of 포커 칩 top

    ReplyDelete

Post a Comment